अच्छा लगेगा मुझे बताकर प्यारा लगे शायद आप को जानकार ...

थोडा अटपटा लगता है पर है सौ फीसदी सच हजारीबाग के बडकागांव के तीन बार के विधायक हैं लोकनाथ महतो और चौथी बार जीत का खुट्टा गाड़ने को हडबडा रहे हैं .बताते हैं की इनकी धर्मपत्नी (हालाँकि ऐसी बीवी हो तभी धर्मपत्नी कही जा सकती है )शादी के बाद से ही लोकनाथ जी के घर का खेती बारी संभाले हुए हैं और सप्ताह दर सप्ताह सब्जिया बेच आती हैं ,भगवान् अक्ल दो उन विधायको को जो माल खाकर जेल गए हैं और वहां का आटा गीला कर रहे हैं .लोकनाथ जी को इसबार भी एक लाख ३७ हज़ार चुनाव लड़ने को दिए हैं ,कमाल है इश्वर तेरी लीला कोई यहाँ पैसा भी लेता है और अपने सौहर से लड़ता भी है .वह रे लोकनाथ ..